Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2020
स्थानीय विद्यालय में मातृ- पितृ पूजन दिवस मनाया गया । इस अवसर पर अभिभावकों का पूजन उनके पुत्र /पुत्र द्वारा किया गया। श्री सीताराम शर्मा व श्रीमती लीला देवी का पूजन उनके पुत्र योगक्षित व परीनिधि शर्मा द्वारा, श्री मालीराम परिहार व संतोष परिहार का पूजन पुत्र रवि परिहार द्वारा , कैलाश चंद जी का पूजन उनके सुपौत्र रोहित शर्मा द्वारा, अलका जैन का पूजन उनके पुत्र कार्तिक जैन , राधा स्वामी का पूजन उनकी पुत्री भाविका सैनी व अक्षरा सैनी द्वारा, हंसा शर्मा का पूजन केशव शर्मा व अवनी शर्मा द्वारा एवं मीना प्रजापत का पूजन उनके पुत्र कुशवंत द्वारा किया गया किया।इस अवसर पर उपस्थित संकुल प्रमुख लालचंद शर्मा ने मातृ पितृ पूजन दिवस का महत्व बताया । मंच संचालन आचार्य हनुमान सहाय दुलारिया ने किया। # avm_bassi   # vidya_bharti_vidaylay   # gopal_singh