Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2023

विद्यारम्भ संस्कार एवं पाट्टी -पोथी पूजन

 प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारंभ  विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम 25 जनवरी 2023, प्रातः 11: 00 बजे प्रवेश हेतु आज ही पंजीयन करवाएं गोपाल सिंह राजावत  प्रधानाचार्य  6350515185 निम्न लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं👇 https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe_3bRAMnxvzmqEomBuMySKMSvGxq81PSUnZx6LtdXYC0mrBA/viewform?usp=sf_link

Vbr- net कार्यशाला

 विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श शिक्षा समिति जयपुर के विद्यालयों के वीबीआर नेट सॉफ्टवेयर पर कार्य करने हेतु दो दिवसीय कार्यशाला श्री बलराम उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के सभी प्रकार की शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्य व लेखा कार्य वीबीआर नेट के माध्यम से करने का तरीका बताया गया कार्यक्रम के मुख्य मार्गदर्शक श्री प्रेम सिंह जी शेखावत सह मंत्री विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र तथा सहयोगी प्रशिक्षक श्री रोहन जी शर्मा कंप्यूटर सहायक विद्या भारती कार्यालय एवं श्री गोपाल सिंह राजावत आईसीटी प्रमुख जयपुर जिला रहे इस अवसर पर आदर्श शिक्षा समिति के व्यवस्थापक श्री रामदयाल सेन ने भी नई तकनीकी पर प्रकाश डाला कार्यशाला का समापन 4 जनवरी 2022 को हुआ इस कार्यशाला में जयपुर जिले के विद्यालयों के24 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री लालचंद शर्मा ने दी इस अवसर पर बालिका विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा सारस्वत एवं चाकसू संकुल के संकुल प्रमुख श्री सुमेर सिंह शेखावत एवं व्यवस्थापक डॉक्टर राम मनोहर गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।