आज श्री प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर बस्सी में परीक्षा यज्ञ संपन्न हुआ जिसमें मुख्य यजमान श्री गिरीश कुमार जी शर्मा, श्री रमेश चंद जी शर्मा चक भाजपुरा, श्री प्रेम प्रकाश जी शर्मा , श्री अशोक जी चौहान एवं विद्यालय के सभी आचार्य/ आचार्याओं ने आहुति देकर परीक्षा यज्ञ संपन्न किया । पंडित श्री विजेंद्र जी कुमार जी भादूका ने यज्ञ संपन्न करवाया । भाई- बहनों के लिए प्रसाद वितरण व्यवस्था यजमानों द्वारा की गई श्री कैलाश चंद जी शर्मा बंदावला कांपलेक्स बस्सी द्वारा 55 किलो केले ,श्री गिरीश कुमार जी शर्मा ,अशोक जी एवं प्रेम प्रकाश शर्मा की तरफ से 20 किलो केले एवं रमेश चंद जी शर्मा की तरफ से 35 किलो केले की व्यवस्था की गई । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोपाल सिंह जी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया । प्रबंध समिति सदस्य श्री कुंज बिहारी सर्राफ एवं श्री सीताराम जी शर्मा के सानिध्य में परीक्षा यज्ञ संपन्न हुआ।