Skip to main content
आज श्री प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर बस्सी में परीक्षा यज्ञ संपन्न हुआ जिसमें मुख्य यजमान श्री गिरीश कुमार जी शर्मा, श्री रमेश चंद जी शर्मा चक भाजपुरा, श्री प्रेम प्रकाश जी शर्मा , श्री अशोक जी चौहान एवं विद्यालय के सभी आचार्य/ आचार्याओं ने आहुति देकर परीक्षा यज्ञ  संपन्न किया । पंडित श्री विजेंद्र जी कुमार जी भादूका ने यज्ञ संपन्न करवाया ।
भाई- बहनों के लिए प्रसाद वितरण व्यवस्था  यजमानों द्वारा की गई श्री कैलाश चंद जी शर्मा बंदावला कांपलेक्स बस्सी द्वारा 55 किलो केले ,श्री गिरीश कुमार जी शर्मा ,अशोक जी एवं प्रेम प्रकाश शर्मा की तरफ से 20  किलो केले एवं रमेश चंद जी शर्मा की तरफ से 35 किलो केले की व्यवस्था की गई । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोपाल सिंह जी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया  । प्रबंध समिति सदस्य श्री कुंज बिहारी सर्राफ एवं श्री सीताराम जी शर्मा के सानिध्य में परीक्षा यज्ञ संपन्न हुआ।



Comments

Popular posts from this blog

AVM BASSI की पूर्व का छात्रा प्रियदर्शनी अवार्ड में चयन

 श्री बलराम आदर्श विद्या मंदिर बस्सी की छात्रा किरण मीणा पुत्री श्री रमेश चंद्र मीणा के कक्षा 12वीं में सत्र 2020 - 21 में 100% अंक लाने के कारण इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड में चयन हुआ है । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा बहन को ₹100000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा l  प्रधानाचार्य लालचंद शर्मा, बालिका प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा सारस्वत , प्राथमिक  प्रधानाचार्य श्री गोपाल सिंह राजावत , वरिष्ठ आचार्य कैलाश चंद शर्मा , श्री  हनुमान सहाय दुलारिया ,  श्री ब्रह्म स्वरूप शर्मा , अनिल  नारोलिया व समस्त स्टाफ बालिका को माल्यार्पण करके प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया l   बहिन के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं ।

नवीन प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 2020-21

प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर बस्सी में मां सरस्वती जन्मोत्सव एवं पाटी पोथी पूजन कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । साथ ही हवन यज्ञ कार्यक्रम में भी आहुतियां दी गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेश कुमार जी मीणा, विशिष्ट अतिथि सत्य मोहन जी शर्मा, सीताराम शर्मा, संकुल प्रमुख लालचंद जी शर्मा एवं बालिका प्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा सारस्वत ने 74 नव प्रवेशित बालकों के तिलकार्चन कर पाटी पोथी पूजन किया । श्री सत्य मोहन जी ने बसंत पंचमी के महत्व को बताया । # avm_bassi   # vidya_bharti_vidyalay   # gopal_singh
  श्री बलराम आदर्श विद्या मन्दिर ,बस्सी नवीन प्रवेश 2022-23 बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए आदर्श विद्या मंदिर बस्सी में ही प्रवेश दिलवावें । सूचना 1. विद्यालय में ऑफलाइन प्रवेश करवाते समय आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र साथ लेकर आवें । 2. विद्यालय का समय 9.00 बजे से 1.00 तक रहेगा। 3. विद्यालय में वाहन सुविधा उपलब्ध है | 4. शुल्क की जानकारी के लिए विद्यालय में आकर संपर्क करें - 5. संपर्क सूत्र- 8696383823,6350515185