श्री बलराम आदर्श विद्या मंदिर बस्सी की छात्रा किरण मीणा पुत्री श्री रमेश चंद्र मीणा के कक्षा 12वीं में सत्र 2020 - 21 में 100% अंक लाने के कारण इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड में चयन हुआ है । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा बहन को ₹100000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा l प्रधानाचार्य लालचंद शर्मा, बालिका प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा सारस्वत , प्राथमिक प्रधानाचार्य श्री गोपाल सिंह राजावत , वरिष्ठ आचार्य कैलाश चंद शर्मा , श्री हनुमान सहाय दुलारिया , श्री ब्रह्म स्वरूप शर्मा , अनिल नारोलिया व समस्त स्टाफ बालिका को माल्यार्पण करके प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया l बहिन के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं ।