Skip to main content

AVM BASSI की पूर्व का छात्रा प्रियदर्शनी अवार्ड में चयन

 श्री बलराम आदर्श विद्या मंदिर बस्सी की छात्रा किरण मीणा पुत्री श्री रमेश चंद्र मीणा के कक्षा 12वीं में सत्र 2020 - 21 में 100% अंक लाने के कारण इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड में चयन हुआ है । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा बहन को ₹100000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा l  प्रधानाचार्य लालचंद शर्मा, बालिका प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा सारस्वत , प्राथमिक  प्रधानाचार्य श्री गोपाल सिंह राजावत , वरिष्ठ आचार्य कैलाश चंद शर्मा , श्री  हनुमान सहाय दुलारिया ,  श्री ब्रह्म स्वरूप शर्मा , अनिल  नारोलिया व समस्त स्टाफ बालिका को माल्यार्पण करके प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया l   बहिन के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं ।


Comments

Popular posts from this blog

नवीन प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 2020-21

प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर बस्सी में मां सरस्वती जन्मोत्सव एवं पाटी पोथी पूजन कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । साथ ही हवन यज्ञ कार्यक्रम में भी आहुतियां दी गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेश कुमार जी मीणा, विशिष्ट अतिथि सत्य मोहन जी शर्मा, सीताराम शर्मा, संकुल प्रमुख लालचंद जी शर्मा एवं बालिका प्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा सारस्वत ने 74 नव प्रवेशित बालकों के तिलकार्चन कर पाटी पोथी पूजन किया । श्री सत्य मोहन जी ने बसंत पंचमी के महत्व को बताया । # avm_bassi   # vidya_bharti_vidyalay   # gopal_singh